आने वाला साल 2026 बॉलीवुड के लिए एक नए दौर की शुरुआत साबित हो सकता है। जिस तरह 2025 के लास्ट में बड़े ऐलान और दमदार लाइनअप सामने आया है, उससे साफ है कि साल 2026 बॉक्स ऑफिस के लिए काफी लकी होने वाला है।
अलग-अलग जॉनर, बड़े सुपरस्टार्स, फ्रेंचाइजी फिल्मों और हाई-स्केल प्रोजेक्ट्स के साथ यह साल करीब 3500 से 4000 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकता है। साल के आखिरी हफ्ते में, आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो 2026 को ब्लॉकबस्टर साल बना सकती हैं।
मिर्जापुर: द फिल्म
देशभर में मिर्जापुर वेब सीरीज को जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिली है और अब यह कहानी सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। 'मिर्जापुर: द फिल्म' उन वेब शोज में से है, जिन्हें फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। फिल्म में एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डू पंडित जैसे आइकॉनिक किरदार नजर आएंगे। गैंगवार, पावर स्ट्रगल और रॉ स्टोरीटेलिंग के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक ग्रैंड सिनेमैटिक अनुभव देने वाली है। इसकी रिलीज 2026 में बड़े स्तर पर की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एनिमल पार्क
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करके इतिहास रच दिया था। अब उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए 'एनिमल पार्क' साल 2026 में रिलीज होने जा रही है। एनिमल के पोस्ट-क्रेडिट सीन में जिस कहानी की झलक दिखाई गई थी, उसे इस फिल्म में और ज्यादा गहराई के साथ दिखाया जाएगा। गुस्सा, इमोशन और थ्रिल का लेवल इस बार पहले से कहीं ज्यादा होने वाला है, जिसकी वजह से यह साल की सबसे बड़ी रिलीज में गिनी जा रही है।
धुरंधर: पार्ट 2 - रिवेंज
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन की फिल्म 'धुरंधर' ने थिएटर्स में शानदार सफलता हासिल की थी। फिल्म की जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस फिल्म को दो हिस्सों में बनाया गया है, जिसमें पहला पार्ट पहले ही रिलीज हो चुका है। अब 'धुरंधर: पार्ट 2 - रिवेंज' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद
2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट देखकर यही कहा जा सकता है कि यह साल सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी लेकर आएगा। एक तरफ जहां पॉपुलर वेब सीरीज बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी, वहीं दूसरी ओर सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल्स दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर ले जाएंगे। इन फिल्मों के अलावा भी 2026 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज लाइनअप में शामिल हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर नया बेंचमार्क सेट होने की उम्मीद जताई जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कंटेंट और रिलीज टाइमिंग सही रही, तो यह साल 3500 से 4000 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकता है।

Comments