परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ग्राम चिंगरमाल पहुंचे, जहां उन्होंने अमात गोंड़ नागवंशी मरई परिवार द्वारा आयोजित पारंपरिक जात्रा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।जात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक जनक ध्रुव ने सामाजिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारी लोकसंस्कृति, सामाजिक एकता और परंपराओं को जीवित रखते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं समाज के मांग पर सामाजिक भवन की मांग को बहुत जल्द पुरा करने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने आयोजक परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ जात्रा कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक परिवार की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक जनक ध्रुव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने से समाज में सकारात्मक संदेश गया है और ऐसे आयोजनों को नई ऊर्जा मिलती है।

Comments