नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3 विदेशी छात्रों को किया गिरफ्तार

नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,3 विदेशी छात्रों को किया गिरफ्तार

रायपुर:  थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के अंतर्गत नवा रायपुर के सेक्टर-16 स्थित 4 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवन से गिरकर निजी यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्र सैमपुर जुदे की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के आरोप में यूनिवर्सिटी के ही तीन विदेशी नागरिक छात्रों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 22 दिसंबर 2025 की शाम की है। मृतक सैमपुर जुदे, अपने एक साथी के साथ शाम करीब 7:10 बजे सेक्टर-16 स्थित उक्त बिल्डिंग के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान निजी यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन वहां पहुंचे और मृतक पर अपने एक साथी की महिला मित्र के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे।

विवाद के दौरान आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट करने की कोशिश की, जिससे वह भयभीत हो गया। जान बचाने के लिए सैमपुर जुदे अपने किराए के मकान वाली उसी बिल्डिंग की सीढ़ियों से होते हुए छत की ओर भागा। आरोप है कि तीनों आरोपी भी उसका पीछा करते हुए छत तक पहुंच गए। मारपीट के डर से घबराकर सैमपुर जुदे ने छत से नीचे छलांग लगा दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

नीचे कंक्रीट रोड पर गिरने से सैमपुर जुदे के सिर, मुंह और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। उसके साथी तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद थाना मंदिर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपियों नोउई कुर माजाक (23 वर्ष), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22 वर्ष) और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना मंदिर हसौद में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 एवं 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी अफ्रीकी देश दक्षिण सुडान के रहने वाले है।

फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद निजी यूनिवर्सिटी और नवा रायपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका और छात्रों के बीच हुए विवाद की पृष्ठभूमि को लेकर भी जांच की जा रही है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments