दंतेवाड़ा : पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में साइबर सेल और थाना किरंदुल की संयुक्त टीम ने वर्ष 2023 में हुई करीब 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।टीम ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस और साइबर फॉरेंसिक टूल्स की मदद से बिहार राज्य में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी हैं—
अरविंद कुमार (25 वर्ष), निवासी छतौनी, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार)
विद्या कुमार (23 वर्ष), निवासी जौकटिया, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार)
आरोपियों ने पीड़ित को विदेशी पार्सल में मुद्रा होने का झांसा देकर कस्टम चार्ज, CBI चार्ज व इनकम टैक्स के नाम पर ठगी की थी। थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भादवि एवं 66(D) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज है।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्रवाई में निरीक्षक धनंजय सिन्हा, सउनि पंकज धर, सउनि अनिल पांभोई सहित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।दंतेवाड़ा पुलिस लगातार साइबर जागरूकता अभियान चला रही है और ठगी की शिकायत पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या पुलिस को सूचित करने की अपील कर रही है।

Comments