परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम हीराबतर में सतनामी समाज के आराध्य संत सद्गुरु गुरुघासी दास जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य लेखराज धुर्वा एवं छुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा कुमार रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा की सरपंच यमुना मरकाम, पूर्व सरपंच भीखम मरकाम, पूर्व सरपंच प्रताप नेताम, पत्रकार परमेश्वर राजपूत तथा सामाजिक कार्यकर्ता टेसू नेताम उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन बसंत नेताम के द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुघासी दास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गुरुघासी दास जी के जीवन, विचारों एवं उनके द्वारा दिए गए “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समानता, आपसी भाईचारे और नशामुक्त समाज की स्थापना का आह्वान किया।मुख्य अतिथि लेखराज धुर्वा ने कहा कि गुरुघासी दास जी के विचार आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को सामाजिक मूल्यों और महापुरुषों के आदर्शों को जानने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और समाज के उत्थान हेतु शिक्षा, एकता एवं संगठन पर बल दिया। आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन एवं सामाजिक संदेशों से जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।अंत में आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों एवं सतनामी समाज के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments