64 करोड़ की लागत से बुझेगी नगरी वासियों की प्यास,अमृत मिशन 2.0 का शुभारंभ

64 करोड़ की लागत से बुझेगी नगरी वासियों की प्यास,अमृत मिशन 2.0 का शुभारंभ

नगरी:  नगर पंचायत में अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत 64 करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह योजना नगरी नगर को आगामी 40 से 50 वर्षों तक पेयजल संकट से मुक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अमृत मिशन के तहत नगरी नगर पंचायत को यह राशि प्रदान की गई है। योजना का शुभारंभ सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी, शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत लगभग 25 किलोमीटर दूर सोंडूर डैम से पानी लाकर नगरी के डमकाड़ीही वार्ड क्रमांक 1 क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। यहां से क्लियर वॉटर हेतु लगभग 7 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी तथा 500 केएल क्षमता का वॉटर टैंक एवं फिल्टर प्लांट की स्थापना की जाएगी।इसके अतिरिक्त नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित सिंचाई कॉलोनी ऑफिस के पास 550 केएल तथा कोर्ट पारा परिसर में 330 केएल क्षमता के वॉटर टैंकों का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पूरे नगरी नगर में लगभग 53 किलोमीटर पाइपलाइन विस्तार कर 4259 घरों तक शुद्ध फिल्टर पानी सीधे नल के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने योजना के शुभारंभ पर समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना नगरी नगर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लगातार गिरते भूजल स्तर को देखते हुए यह परियोजना आने वाले दशकों तक जल संकट से राहत दिलाएगी।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभापति अश्वनी निषाद, शंकर देव, अलका साव विनीता कोठारी, पार्षद राजा पवार, देवचरण ध्रुव, नरेश पटेल, मिकी गुप्ता, चलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू, डगेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव, यश करण पटेल, हरीश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा कमल डागा, विधायक प्रतिनिधि सचिन भंसाली, मंडल प्रभारी रवि दुबे, नगर पंचायत सीएमओ यशवंत वर्मा, उप अभियंता परमेश ध्रुव, दुर्गेश साहू, राजेंद्र साहू, परियोजना से जुड़े इंजीनियर एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments