सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के पुलिस चौकी कुन्नी अंतर्गत ग्राम रेम्हला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक पहाड़ी कोरवा विशेष आरक्षित आदिवासी युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल युवक किशुन राम कोरवा वल्द बिहानु राम कोरवा उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम रेम्हला पुलिस चौकी कुन्नी थाना लखनपुर 27 दिसम्बर दिन शनिवार को सुबह लकड़ी बेचने ग्राम सोयदा गया था जो पूरे रात भर घर वापस नहीं लौटा दूसरे दिन घरवालों को सूचना मिली कि किशुन राम कोरवा सोयदा ग्राम के तुरिया पारा में सोया हुआ है जो नहीं उठ रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
परिवार वालों ने ग्राम सोयदा पहुंच युवक को हिलाने डुलाने के साथ जगाने की कोशिश किया । लेकिन युवक के जिस्म में कोई हरकत नहीं हुई। एम्बुलेंस के जरिए से प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। पहाड़ी कोरवा युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो सकेगा। बहरहाल परिजनों के इतिला पर लखनपुर पुलिस मकतुल युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा घरवालों के सुपुर्द कर दिया है। तथा मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।

Comments