बलौदाबाजार, 29 दिसम्बर 2025 : कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को खाद्य, सहकारिता, कृषि एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों एवं संग्रहण केंद्रों से धान उठाव में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कलेक्टर ने कहा कि डीओ जारी होने के 10 से 12 दिन के बाद भी धान उठाव नहीं करने वाले मिलर्स की जांच ओवर राइट की कार्यवाही करें। थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पुनः भौतिक सत्यापन जांच शुरू करें। उन्होंने जिन समितियों में धान उठाव नहीं हुआ है वहां धान उठाव शीघ्र शुरू करने पहले डीओ जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मिलर्स पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये। चेक पोस्ट सहित संयुक्त टीम द्वारा सतत निगरानी और अवैध धान पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
बताया गया कि जिले के सभी 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी जारी है एवं अब तक 76805 किसानों से 360887 मेट्रिक टन धान खरीदी हुईं है। इसके साथ ही 50676 किसानों का लगभग 1058 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया है। जिले के 165 उपार्जन केंद्रों से डीओ के विरुद्ध धान उठाव शुरू हुआ है।

Comments