बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज़ उड़ानदस्ता दल एवं जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स द्वारा लगातार जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों ग्राम सीरियाडीह महानदी रेत घाट में चैन माउन्टेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज विभाग की टीम द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
खनि अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्राप्त शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए विगत 1 माह में खनिज उड़न दस्ता दल द्वारा खनिज रेत का 1 प्रकरण, अवैध परिवहन 37 प्रकरण दर्ज किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025 -26 माह नवम्बर तक कुल 543 प्रकरणों में 1,85,99,423रुपये समझौता राशि खनिज मद में जमा कराया गया है।वर्तमान में जिले में महानदी, जोंक नदी, शिवनाथ नदी का निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमें जिले में कहीं भी मशीन से रेत का उत्खनन करते नहीं पाया गया है।

Comments