आज फिर गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,इन स्टॉक्स ने बड़े उतार-चढ़ाव के साथ शुरू किया कारोबार

आज फिर गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,इन स्टॉक्स ने बड़े उतार-चढ़ाव के साथ शुरू किया कारोबार

मंगलवार को एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। आज, बीएसई सेंसेक्स 94.55 अंकों (0.11%) की गिरावट के साथ 84,600.99 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, सोमवार को एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 1.20 अंकों (0.00%) के मामूली नुकसान के साथ 25,940.90 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को बाजार ने सपाट शुरुआत की थी, लेकिन अंत में बड़े नुकसान के साथ बंद हुआ था। कल, सेंसेक्स 345.91 अंकों (0.41%) की गिरावट के साथ 84,695.54 अंकों पर और निफ्टी 100.20 अंकों (0.38 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 25,942.10 अंकों पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 5 कंपनी के शेयर ही हरे निशान में खुले

मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 5 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए, जबकि रिलायंस और पावरग्रिड के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 14 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि 35 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले और 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बीईएल के शेयर सबसे ज्यादा 0.53 प्रतिशत की बढ़त लेकर खुले और एटरनल के शेयर सबसे ज्यादा 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सेंसेक्स की बाकी कंपनियों की कैसी रही शुरुआत

आज सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयरों ने 0.12 प्रतिशत, आईटीसी 0.10 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.04 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।

वहीं दूसरी तरफ, टाइटन के शेयर 0.60 प्रतिशत, एलएंडटी 0.58 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.52 प्रतिशत, इंफोसिस 0.43 प्रतिशत, एसबीआई 0.38 प्रतिशत, टीसीएस 0.37 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.35 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.26 प्रतिशत, ट्रेंट 0.25 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.24 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.21 प्रतिशत, इंडिगो 0.21 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.21 प्रतिशत, सन फार्मा 0.21 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.18 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.15 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.13 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.12 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.08 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments