दुर्ग : भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टॉकीज रोड स्थित मैत्री नगर में रविवार–सोमवार की दरम्यानी रात साई ट्रेडर्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने पाइप और सेनेटरी की दुकान का शटर तोड़कर करीब 2 लाख 25 हजार रुपए कैश पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के समय दुकान का सीसीटीवी कैमरा बंद था, जिससे चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। दुकान संचालक उमाकांत यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी दुकान मैत्री नगर प्लाट नंबर-01, फेस-6 में है। रविवार को छुट्टी होने के कारण शाम करीब 5 बजे उन्होंने कैश काउंटर और शटर में ताला लगाकर दुकान बंद कर दी थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। रात लगभग 2:20 बजे गली के चौकीदार बहादुर उर्फ जगदीश शर्मा ने उमाकांत यादव को उनके घर पर जगाया और बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है। सूचना मिलते ही उमाकांत यादव तत्काल दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने शटर टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने पर दुकान के भीतर जांच की गई। जांच में पता चला कि कैश काउंटर के एक गल्ले का लॉकर तोड़ा गया था, जिसमें रखे 500 रुपए के चार बंडल, यानी लगभग 2 लाख रुपए गायब थे। इसके अलावा, दूसरे खंड के लॉकर से 10 और 20 रुपए के सिक्के और 50, 100 और 500 रुपए के नोट सहित करीब 25 हजार रुपए भी चोरी कर लिए गए।

Comments