बिलासपुर : डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 57 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उससे जब्ती फूटी कौड़ी नहीं की गई है. सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया, सिविल लाइन क्षेत्र एक वरिष्ठ नागरिक को वर्चुअल मोबाइल नम्बर से फोन कर मनीलॉड्रिंग के केस में संलिप्त होने में डिजिटल अरेस्ट का डर बनाकर 57 लाख रुपए की ठगी कर लिया गया था.
चाकू दिखाकर दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार
बिलासपुर. सरकंडा थाना क्षेत्र में दो युवक चाकू दिखाकर दहशत फैला रहे था. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से दो स्टाइलिश चाकू जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
न्यू ईयर से पहले पुलिस का एक्शन
बिलासपुर. न्यू ईयर से पहले पुलिस एक्शन मोड में है. सार्वजनिक जगहों में शराबखोरी व अड्डेबाजी करते युवकों पर पुलिस की लाठी चली है. पुलिस ने बदमाशों की क्लास लगाई. वहीं 15 से अधिक बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.
युवती से साढ़े तीन लाख की उगाही करने वाले 2 गिरफ्तार
बिलासपुर. फेसबुक में दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 3 लाख 61 हजार रुपए की उगाही कर ली गई थी. पुलिस ने फरार आरोपी को दिल्ली गुड़गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हिरी पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 में क्षेत्र की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की फेसबुक के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई. वह अपने आपको डाक्टर बताते हुए मोबाइल में बातचीत करने लगा. इसी दौरान युवक ने शादी करने की बात कही. युवती भी शादी करने को तैयार हो गई. मोबाइल में बातचीत के दौरान युवक ने बहला फुसलाकर युवती से अश्लील फोटो मंगा लिया. उसके बाद उक्त फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए 3 लाख 61 हजार रुपए की उगाही कर ली. उसके बाद भी लगातार पैसे की मांग करने लगा. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मोबाइलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया था. साइबर सेल तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर हिरीं पुलिस ने दिल्ली गुड़गांव में दबिश देकर राव काम्प्लेक्स मकान नंबर 239 निवासी योगेन्द्र उर्फ अमन चतुर्वेदी पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Comments