परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत मलेवांचल क्षेत्र के संवेदनशील एवं दुर्गम गांवों का दौरा किया। इस दौरान वे ग्राम मड़वापथरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं—सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार—को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मड़वापथरा में विधायक ने शीतला भवन का विधिवत भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शीतला भवन के निर्माण से ग्रामीणों को धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए सुविधा मिलेगी, साथ ही यह गांव के सांस्कृतिक जीवन को सशक्त करेगा।इसके पश्चात विधायक ग्राम मुढ़ीपानी के कमारपारा पहुंचे, जहां उन्होंने कमार जनजातीय समुदाय के लोगों से भेंट की। यहां जनजातीय परिवारों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी दी और समुदाय के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का भरोसा दिलाया। अपने दौरे के अंतिम चरण में विधायक जनक ध्रुव ग्राम हीराबतर पहुंचे, जहां आदिवासी समाज के वार्षिक सम्मेलन समारोह में शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराओं और एकता की सराहना की तथा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य लेखराज धुर्वा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सैय्यद चिराग अली, ग्राम पंचायत मुढ़ीपानी के सरपंच लता नागेश, क्षेत्रीय जनपद सदस्य, उपसरपंच, पंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक के इस दौरे से क्षेत्रवासियों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।

Comments