इस्लामाबाद: पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख बन चुके असीम मुनीर ने सगे भाई के घर में अपनी बेटी ब्याह दी है. उन्होंने अपनी तीसरी बेटी महनूर का निकाह, सगे भतीजे से करवाई है. यानी महनूर की शादी चचेरे भाई के साथ हुई है.पाकिस्तान के समाज में चचेरे-ममेरे भाई-बहनों के बीच शादी बहुत आम है और इसे 'कुनबे की मजबूती' के रूप में देखा जाता है. आसिम मुनीर की बेटी की इस आलीशान शादी में पाकिस्तान की राजनीति से जुड़े तमाम बड़े लोग शामिल हुए. जनरल मुनीर ने अपनी बेटी का शौहर पाकिस्तान की आर्मी से ही चुना है. आगे जानें कौन बना पाकिस्तान का नया दामाद?
कौन हैं आसिम मुनीर के दामाद?
जनरल असीम मुनीर की तीसरी बेटी महनूर का निकाह भाई कासिम मुनीर के बेटे अब्दुल रहमान से हुआ है. अब्दुल रहमान पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर थे. इसके बाद वो सेना के कोटे से ही सिविल सर्विसेज में आए और वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं. दावा किया जा रहा है कि अब्दुल रहमान, मुनीर के करीबी हैं और दोनों के बीच पहले से ही काफी अच्छे संबंध रहे हैं. बता दें कि मुनीर की चार बेटियां हैं, जिसमें से तीसरी बेटी की ये आलीशान शादी पिछले हफ्ते हुई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बताया जा रहा है कि मुनीर ने अपनी बेटी की शादी आलीशान तरीके से की है, सुरक्षा कारणों से इस समारोह की कोई तस्वीर बाहर नहीं आने दी गई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस वेडिंग सेरेमनी में पाकिस्तान की लगभग पूरी सरकार ही आ गई थी. बताया जा रहा है कि गेस्ट लिस्ट में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब की सीएम मरियम नवाज, आईएसआई (ISI) चीफ, रिटायर्ड जनरल्स और सेना के कई पूर्व प्रमुख शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि रावलपिंडी में हुई इस शादी में 400 खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया था.

Comments