रायगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ द्वारा अपने-अपने अनुविभाग क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर प्रारुप 9, 10, 11, 11-ए एवं 11-बी की सूची उपलब्ध कराई गई और 23 से 29 दिसम्बर 2025 तक प्राप्त दावा/आपत्ति की जानकारी दी गई। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अन्तर्गत रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के सभी 1217 मतदान केन्द्रों/विहित स्थानों में एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्व तहसीलदार/सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 किया गया है। सभी मतदाता अपना नाम की जांच अपने मतदान केन्द्रों अथवा सीईओ छत्तीसगढ़ के वेबसाइड में कर सकते है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गया है या 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष होगा या फिर जिनका नाम किसी कारण से छूट गया है, ऐसे मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर फार्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर अपना नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु बीएलओ अविहित अधिकारी के पास या निर्वाचन आयोग के वेबसाइड https://voters-eci.gov.in में ऑनलाईन आवेदन 22 जनवरी 2026 कर सकते है। उपरोक्त कार्य हेतु सभी मतदान केन्द्रों में अविहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा शासकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय में दावा/आपत्ति संबंधी फार्म प्राप्त किये जायेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ऐसे मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज है और जिन्हें निवास स्थान परिवर्तन या प्रविष्टियों में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो या दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हाकिंत किया जाना हो तो वे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ अविहित अधिकारी के पास मतदान केन्द्र में जमा कर सकते है। 14 फरवरी 2026 तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्यालयों मे प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण एवं सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ में स्थापित हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। जिसके टोल फ्री नंबर 1950 या दूरभाष नंबर 07762-222290 एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित हेल्प डेस्क में सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

Comments