मुंगेली : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंडरिया मुख्य मार्ग से बाँकी गांव तक 67 लाख 83 हजार रुपए लागत की बनी 2.60 किलोमीटर सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस पर संज्ञान लिया, जिसके बाद ठेकेदार को नोटिस जारी करने के साथ सड़क सुधार का काम शुरू हो गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय परीक्षित सूर्यवंशी ने बताया कि निर्माण में पाई गई कमियों को लेकर ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ सड़क की तत्काल मरम्मत शुरू कराई गई है. अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता का तकनीकी सत्यापन किए बिना ठेकेदार को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा. इसके साथ निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Comments