बेमेतरा (साजा) टी पी दुबे : नववर्ष के पहले दिन साजा विधानसभा क्षेत्र में उत्सव की विशेष छटा देखने को मिलेगी। 1 जनवरी को नए साल के स्वागत के साथ क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू का जन्मदिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खास उत्साह बना हुआ है।
विधायक के जन्मदिवस को सामाजिक सौहार्द और जनसम्पर्क के रूप में मनाने की योजना बनाई गई है। गांव-गांव में स्वागत कार्यक्रमों की तैयारी की गई है, वहीं नगर क्षेत्र में भी आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक स्थलों में दर्शन-पूजन से होगी, जिसके पश्चात विधायक ईश्वर साहू विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। कई स्थानों पर उनके सम्मान में स्वागत कार्यक्रम तय किए गए हैं। गृह ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में आयोजन को लेकर विशेष सक्रियता देखी जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
नगर स्थित गार्डन भवन में आयोजित होने वाले सम्मान एवं मिलन समारोह में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजन के माध्यम से नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक ईश्वर साहू को जन्मदिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु एवं सफल कार्यकाल की कामना की है।

Comments