सरगुजा : सरगुजा जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बिचौलिए सक्रिय नजर आ रहे हैं । किसानों के नाम पर उपार्जन केंद्रों में धान खपाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड के पुहपुटरा धान उपार्जन केंद्र से सामने आया है जहां नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल, उमेश तिवारी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पिकप चालक राकेश पिता बालेश्वर दास के द्वारा पिकप वाहन में अवैध 65 बोरी धान उपार्जन केंद्र में खपाने लाया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
नायब तहसीलदार ने उक्त धान के संबंध में पूछताछ की जिस पर पिकप चालक ने ग्राम गणेशपुर केनापारा के ओमनारायण के घर से धान लाने की बात कही गई। उपार्जन केंद्र में उक्त नाम से कोई टोकन जारी होना नहीं पाया गया। उक्त 65 बोरी अवैद्य धान को जप्त कर समिति प्रभारी जगदीश राजवाड़े को सुपुर्द करते हुए पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम कार्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है।

Comments