सालों पुरानी इन फिल्मों को 2025 में OTT पर देखा गया,सस्पेंस ऐसा कि स्क्रीन से नहीं हटेगी नजरें

सालों पुरानी इन फिल्मों को 2025 में OTT पर देखा गया,सस्पेंस ऐसा कि स्क्रीन से नहीं हटेगी नजरें

नई दिल्ली : हम सभी साल 2026 में कदम रखने से बस एक दिन दूर हैं। कल यानी कि 1 जनवरी से अगला साल शुरू हो जाएगा और सिनेमा की दुनिया में लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, टीवी से लेकर ओटीटी तक पर फिल्में और सीरीज छाई रहेंगी।

हालांकि, इस बीच दर्शक उन सस्पेंस से भरी फिल्मों को 2025 में खूब देखा, जो 2018 के बाद रिलीज हुई है, लेकिन उनका क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं 2025 में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सस्पेंस से भरी फिल्मों की लिस्ट:

जय भीम 

सूर्या की फिल्म 'जय भीम' साल 2021 में सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन इसकी कहानी आज भी बिल्कुल फ्रेश लगती है। डायरेक्टर टीजे गनानवेल की ये फिल्म क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक वकील के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जो आदिवासी के जमीन के अधिकारों की लड़ाई लड़ता है।

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)

कैथी 

साल 2019 में रिलीज हुई तमिल भाषीय फिल्म 'कैथी' भी साउथ की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवीज में से एक हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। कार्थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका हैं और उनके साथ अर्जुन दास, हरीश उथमन अहम किरदार निभा रहे हैं। 5 साल बाद भी ओटीटी पर इस मूवी को काफी देखा जाता है। अगर आपने अभी तक एक रात की पूरी कहानी नहीं देखी है, तो इसे आप अभी भी ओटीटी पर देख सकते हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

विक्रम वेधा 

हिंदी की विक्रम वेधा ने भले ही कुछ खास कमाल नहीं किया हो, लेकिन साउथ की 2017 में रिलीज हुई 'विक्रम वेधा' फिल्म ने तो धमाल मचा दिया था। एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच की लुक्का-छुपी की सस्पेंस से भरी ये कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।

प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

महाराजा 

जब बात सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की आए तो विजय सेतुपति और सूर्या का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है। साल 2024 में विजय सेतुपति की मूवी आई थी 'महाराजा', जो एक सीधे सादे पिता की है, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस फिल्म का सस्पेंस इतना ज्यादा तगड़ा है कि सालों साल ये लोगों के दिमाग पर छाई रही है।

प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स (Netflix)

चिट्ठा (Chittha)

साल 2023 में रिलीज हुई साउथ फिल्म 'चिट्ठा' ने इस साल ओटीटी की दुनिया में खूब धमाल मचाया था। सिद्धार्थ स्टारर ये फिल्म एक चाचा और भतीजी की खूबसूरत कहानी है, जो अपने भाई की बेटी को खुद की संतान की तरह पालता है। हालांकि, एक दिन उसकी भतीजी लापता हो जाती है, उसके बाद उसे क्या-क्या करना पड़ता है, ये फिल्म में दिखाया गया है।

प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

एजेंट साई 

एजेंट साई साल 2019 में रिलीज हुई थी, फिल्म का निर्देशन स्वरूप राज ने किया था। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी नेल्लोर के एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है।

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments