खैरागढ़ : नववर्ष 2026 के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। 30 दिसंबर की रात से ही जिलेभर में होटल, लॉज, ढाबा सहित संदिग्ध स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गुंडा-बदमाशों और निगरानी बदमाशों की विशेष रूप से जांच कर उन्हें स्पष्ट हिदायत दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से जिले के सभी थानों में नाकाबंदी प्वाइंट लगाए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रात के समय प्रमुख मार्गों पर वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति नववर्ष के दौरान आपराधिक गतिविधियों, हुड़दंग या उपद्रव में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Comments