नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर :  लापता नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को कोनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को गुजरात के मेमाबाद क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया, जबकि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामला 9 जुलाई 2025 का हैl पीड़िता की मां ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाए जाने की आशंका है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

जिले में गुम नाबालिगों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत जांच आगे बढ़ी। तकनीकी और मुखबिर सूचना के आधार पर पता चला कि अपहृता आरोपी के साथ गुजरात में है। इसके बाद विशेष टीम गठित कर गुजरात रवाना की गई।

बरामदगी के बाद चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने नाबालिग को आरोपी सुबोध मधुकर के कब्जे से बरामद कर बिलासपुर लाया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर गुजरात ले गया और वहां जबरन कई बार शारीरिक शोषण किया।

पुलिस ने आरोपी सुबोध मधुकर, निवासी ग्राम निरतू को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 कार्रवाई में निरीक्षक भावेश शेंडे, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आरक्षक अजय मधुकर और जितेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। में निरीक्षक भावेश शेंडे, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आरक्षक अजय की अहम भूमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments