कृषि महाविद्यालय, रायपुर में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित : सह सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों का सम्मान भी किया गया

कृषि महाविद्यालय, रायपुर में नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित : सह सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों का सम्मान भी किया गया

रायपुर  : कृषि महाविद्यालय, रायपुर के तत्वावधान में तकनीकी स्टॉफ एसोसिएशन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा नव वर्ष मिलन सह सेवानिवृत्त वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों का विदाई एवं सम्मान समारोह स्वामी विवेकानंद सभागार, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में भव्य, गरिमामय एवं भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में माननीय कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. गिरीश चंदेल, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. आरती गुहे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, तकनीकी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त वैज्ञानिक एवं प्राध्यापक उपस्थित थे। 

इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रोफेसरों एवं वैज्ञानिकों डॉ. संध्यारानी गौर, डॉ. पी.के. चंद्राकर, डॉ. लालजी सिंह, डॉ. के.के. साहू, डॉ. सी.एस. शुक्ला, डॉ. एस.सी. मुखर्जी, डॉ. बी.एस. ठाकुर, डॉ. आर.के. यादव, डॉ. माधव पांडे, एवं डॉ. ए.के. सिंह को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा शि़क्षा एवं शोध कार्याें में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की गई। समारोह के दौरान नव वर्ष 2026 के दौरान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित टेलीफोन डायरेक्टरी का औपचारिक विमोचन कर विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित किया गया। सहभागिता एवं सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता एवं विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस अवसर पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने अपने प्रेरक संबोधन में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों से सकारात्मक जीवन दृष्टि अपनाने, नव वर्ष में नये संकल्प लेकर उन्हें पूर्ण करने, अच्छी कार्य-संस्कृति विकसित करने तथा बदलते परिवेश के अनुरूप कार्य-पद्धति में सुधार करने का आवहान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्ष विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत उत्पादक सिद्ध होगा और संस्थागत गौरव में वृद्धि करेगा। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने कहा कि विश्वविद्यालय का अतीत गौरवशाली रहा है और बहुआयामी उन्नति के लिए सभी को अपनी क्षमताओं का सतत विकास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष, तकनीकी स्टॉफ एसोसिएशन (क्षेत्रीय इकाई) डॉ. गजेंद्र चंद्राकर ने सभी अतिथियों, सम्मानितजनों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष, तकनीकी स्टॉफ एसोसिएशन (राष्ट्रीय इकाई) डॉ. पी.के. सांगोड़े द्वारा किया गया। 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments