रायगढ़ : सानिया ट्रेडर्स फर्म के संचालक द्वारा गाड़ियों में डीजल डलवाने के बाद पेमेंट के लिए आनाकानी करते हुए नेता और विधायक के नाम से पेट्रोल पंप संचालक को धमकाने का मामला सामने आया है। परेशान पंप मालिक ने अपने पैसे वसूली के लिए अब कानूनी कार्रवाई करने का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के साथ फर्म में पार्टनरशिप होना बताते हुए उसने डीजल देने व 15 दिन में एक बार पेमेंट करने की बात कही थी। ग्राम कुरमापाली स्थित एसएस एचपी फ्यूल्स के संचालक राजीव कुमार गुप्ता के बताये अनुसार विगत 5 सितंबर को चिंतामणी भारद्वाज नाम का एक व्यक्ति उनके पेट्रोल पंप पर आया और स्वयं को सानिया ट्रेडर्स फर्म का संचालक बताते हुए कहा कि उसकी फर्म में बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े पार्टनर है तथा डीबी पावर में फ्लाईएश परिवहन का काम उनकी फर्म के पास है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
10 से 15 गाड़ी हैं जो फ्लाइएश परिवहन में लगी है।गाड़ियों के लिए डीजल देने तथा हर 15 दिन में पेमेंट करने की बात उसने लिखित में उसे दी और दूसरे दिन से सानिया ट्रेडर्स की गाडिय़ां वहां से डीजल लेने लगी। शुरू के 15 दिन का भुगतान तो बराबर कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भुगतान के लिए टाल मटोल करने लगा। बार-बार फोन करने पर चिंतामणी पहले तो यह कह कर बात को टालता रहा कि उसे हार्ट अटैक आ गया था, जिसकी वजह से भुगतान नहीं हो सका है। वहीं कुछ दिन बाद फिर उसने बिलासपुर अपना इलाज कराने आने का बहाना बनाया। वहीं लगातार फोन पर संपर्क करने से एक दिन चिंतामणी भारद्वाज ने कहा कि हमारा भुगतान डीबी पावर में रूका हुआ है जैसे ही वहां से पेमेन्ट मिलेगा आपको पैसा दे देंगे।
इन बात से परेशान होकर राजीव गुप्ता ने उसे डीबी पावर प्रबंधन से बात कर भुगतान करा दूंगा, कहा कर अपने पंप बुलवाया। पेट्रोल पंप में चिंतामणी के आने पर उसे बैठाते हुए पैसों के लिए तकादा मारा तब बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक का फोन आया और उन्होंने कहा कि चिंतामणी पैसा दे देगा, आप उसे क्यों बैठा कर रखे हैं। पूर्व विधायक के फोन आने पर राजीव गुप्ता ने चिंतामणी को जाने दे दिया। इसके बाद उसने राजीव गुप्ता के दोनों नंबर ब्लाक कर दिये, जिससे चिंतामणी से संपर्क होना बंद हो गया। इस पर राजीव गुप्ता ने पूर्व विधायक को फोन लगा कर चिंतामणी द्वारा भुगतान नहीं करने की बात कही तब पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने तो उसे पैसे दे देने को कहा था नहीं दिया है तो मैं फिर से उसको बोलता हूं।
बावजूद इसके चिंतामणी भारद्वाज द्वारा आज पर्यंत भुगतान नहीं किया गया है। राजीव गुप्ता के अनुसार पूर्व में चिंतामणी भारद्वाज द्वारा एक चेक दिया गया था वह भी बाऊंस हो गया है लिहाजा अब कानूनी कार्रवाई करने का राजीव गुप्ता ने मन बनाया है।

Comments