भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाम 11 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। श्रृंखला का पहला मैच वडोदरा के कोटांमी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है, जिसमें कोच गौतम गंभीर के चार दुश्मन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।जबकि एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री भी स्क्वाड में हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसा रहेगा भारत (Team India) का स्क्वाड। शुभमन-अय्यर की Team India में व...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाम 11 जनवरी 2026 से होने जा रहा है। श्रृंखला का पहला मैच वडोदरा के कोटांमी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है, जिसमें कोच गौतम गंभीर के चार दुश्मन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। जबकि एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री भी स्क्वाड में हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसा रहेगा भारत (Team India) का स्क्वाड।
शुभमन-अय्यर की Team India में वापसी
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और उप कप्तान दोनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे थे। जहां श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आखिरी वनडे में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे तो कप्तान शुभमन गिल भी अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में गर्दन पकड़ते नजर आए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शुभमन गिल की गर्दन की मोच इतनी गंभीर थी कि उन्हें न सिर्फ दूसरा मैच, बल्कि पूरी वनडे सीरीज मिस करनी पड़ी थी। लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और दोनों का चयन कप्तान और उप कप्तान के तौर पर फिक्स माना जा रहा है।
रो-को का दिखेगा नया अंदाज
शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में जगह मिलना पक्का माना जा रहा है। रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेले दो मैचों में कुल 155 रन बनाए हैं। जहां पहले मैच में उन्होंने 155 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी तो दूसरे मैच में वह गोल्डन डक का शिकार बन गए थे।
वहीं, विराट कोहली भी कमाल की लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जहां घरेलू प्रतियोगिता में उन्होंने पहले मैच में 131 रन की पारी खेली थी तो दूसरे मैच में 77 रन बनाए थे। जबकि अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक नाबाद शतक ठोका था। इस कमाल की फॉर्म के चलते दोनों दिग्गजों को वडोदरा की फ्लाइट में बैठाया जा सकता है।
कोच गंभीर के चार दुश्मनों को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर के चार बड़े दुश्मनों को स्क्वाड में मौका मिल सकता है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है।
दरअसल, जहां कोच गौतम गंभीर रोहित, विराट और जडेजा को जल्द से जल्द भारतीय टीम (Team India) से बाहर करना चाहते हैं तो न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी ऋषभ पंत को बाहर करके उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल रहा है। यही कारण है कि कोच गंभीर अब ईशान को भी अपना दुश्मन मान सकते हैं, क्योंकि उनके आने के बाद ही ऋषभ पंत को बाहर होना पड़ा है।
Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।

Comments