नववर्ष 2026 पर मलांगीर जलप्रपात बना सैलानियों का आकर्षण केंद्र, गोंडी नृत्य और उत्साह से गूंजा इलाका

नववर्ष 2026 पर मलांगीर जलप्रपात बना सैलानियों का आकर्षण केंद्र, गोंडी नृत्य और उत्साह से गूंजा इलाका

किरंदुल :लौह नगरी किरंदुल के अंदरूनी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत हीरोली में नववर्ष 2026 के आगमन पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।गुरुवार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मलांगीर जलप्रपात पर नववर्ष के मौके पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रकृति की गोद में नए साल का स्वागत करते हुए पिकनिक और मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया।इस खास अवसर पर बोसी ब्रदर्श बी.सिमैंया द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ मलांगीर जलप्रपात में नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया। आयोजन के दौरान कर्मचारियों के साथ-साथ वहां पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटक भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

समारोह की सबसे खास झलक तब देखने को मिली जब स्थानीय संस्कृति की झलक पेश करते हुए गोंडी गीतों पर पारंपरिक नृत्य किया गया। ढोल-मांदर की थाप और लोकगीतों की मधुर धुनों पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर नृत्य किया, जिससे पूरा क्षेत्र आनंद और उल्लास से गूंज उठा।प्राकृतिक जलप्रपात, सांस्कृतिक रंग और नववर्ष की उमंग ने मलांगीर को एक यादगार पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया। स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान मजबूत होती है, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।नववर्ष 2026 के पहले दिन मलांगीर जलप्रपात पर बना यह खुशनुमा माहौल आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने का संकेत देता है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments