बिलासपुरः छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर इन दिनों धर्मांतरण का हॉटस्पाट बना हुआ है। जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार धर्मांतरण की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच अब पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव से धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच के बाद पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव में नए साल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें लोगों को भोजन और स्वास्थ्य का प्रलोभन देकर बुलाया गया था। इस दौरान लोगों का धर्मांतरण भी कराया जा रहा था। ग्रामीणों को इसकी खबर लगने के बाद पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आवश्यक पूछताछ की। पुलिस ने मामले में संबंधित पास्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments