बिलासपुर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस के भीतर चल रहे ताश के जुए का पर्दाफाश किया है। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर नकदी, वाहन और मोबाइल समेत करीब साढ़े पाँच लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, रंगे हाथ पकड़े गए जुआरी
पुलिस को सूचना मिली थी कि भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पीछे सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस में कुछ लोग ताश पत्ती से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।सूचना मिलते ही सकरी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और फार्म हाउस के भीतर दबिश दी। मौके पर सभी आरोपी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिए गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 55 हजार 600 रुपये नकद, दो एक्टिवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और ताश पत्ती बरामद की गई। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 5 लाख 55 हजार 600 रुपये आंका गया है।
सात आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
गिरफ्तार आरोपियों में उसलापुर, पथरताल, हाफा, सकरी और मुंगेली क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
जुआ-सट्टे के खिलाफ सख्त संदेश
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाई जा रही “ऑपरेशन प्रहार” मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत जिले में जुआ और सट्टे जैसी अवैध
गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि ऐसे गैरकानूनी धंधों में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments