रायपुर : आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर देश भर में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सहायक, संयुक्त आयुक्तों को पदोन्नत किया है। इनमें एमपी सीजी सर्किल के 19 निरीक्षक आईटीओ पदोन्नत किए गए हैं। वहीं एमपी सीजी के 4सहायक आयुक्त पदोन्नत हुए हैं।


वहीं राजस्थान के जयपुर सर्किल के प्रधान आयुक्त सुमीत कुमार एमपी सीजी सर्किल के भी प्रभारी प्रधान आयुक्त होंगे। ललित कृष्ण सिंह दहिया के सेवानिवृत्त पर उन्हें प्रभार दिया गया है। इसी तरह से एमपी सीजी सर्किल के डीजी अन्वेषण बिजय कुमार पंडा को एपी तेलंगाना का भी प्रभार सौंपा गया है।

Comments