मनेन्द्रगढ़ : शहर के खेल प्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों के लिए नया साल खुशियों की नई सौगात लेकर आया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल की विशेष पहल पर शहर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय खेल मैदान में स्थित मिनी स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए 98 लाख रुपए के बजट की मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिए संकल्पित संस्था मनेंद्रगढ़ प्रेसीडेंट क्लब द्वारा वर्ष 2011 से संचालित फ्लड लाइट रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण ही हाई स्कूल ग्राउंड को मिनी स्टेडियम का दर्जा मिला था। आयोजक लगातार खेल मैदान के विस्तार की मांग करते रहे हैं और पिछले साल क्लब द्वारा आयोजित फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से इस मैदान को विकसित करने की मांग की थी। खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए मंत्री ने मंच से ही मैदान को विकसित करने हेतु 1 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घोषणा को पूरा करने मंत्री ने उठाए त्वरित कदम
केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर नगर पालिका ने मिनी स्टेडियम का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा। इसके बाद मंत्री जायसवाल ने उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। मिनी स्टेडियम के लिए 98 लाख रूपए मंजूर किए जाने पर अब उक्त राशि से यहां शानदार मंच, दर्शकों के लिए गैलरी, खिलाड़ियों के लिए आधुनिक पवेलियन और अन्य खेल सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
जल्द होगा भूमि पूजन, खेल प्रेमियों ने जताया आभार
मिनी स्टेडियम की सौगात मिलने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है। जल्द ही इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस उपलब्धि पर मनेंद्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह, सुरजीत सिंह रैना, रमणीक सिंह रैना, हरीश गुप्ता, रविकांत सिंह राजपूत, प्रकाश त्रिपाठी, हर्षित गुप्ता एवं भूपेंद्र भंडारकर सहित क्लब के सभी सदस्यों ने मंत्री श्री जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।

Comments