बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरपूंजी, टकसींवा में परम पूज्य सतनाम धर्म के प्रणेता बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती एवं पारंपरिक मड़ई–मेला तथा ग्राम जामगांव में आयोजित विधायक सम्मान समारोह एवं भव्य मेला का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इन सभी कार्यक्रमों में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।विधायक साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी के चरणों में नमन करते हुए क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का अमर संदेश “मनखे–मनखे एक समान” आज भी समाज को समानता, सत्य और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मड़ई–मेला हमारी लोकसंस्कृति, सामाजिक एकता और परंपराओं का जीवंत प्रतीक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ग्राम जामगांव में आयोजित विधायक सम्मान समारोह एवं भव्य मेला के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक बयार” (गंगा साहू कृत) का आयोजन किया गया, जिसकी विधायक साहू ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोककला और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गांव की ही होनहार बालिका कुमारी खुशबू साहू द्वारा प्रस्तुत योगा डांस से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जामगांव के सरपंच मनहरन साहू का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधायक दीपेश साहू ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ-साथ धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे समाज में एकता, सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना को मजबूती मिले। कार्यक्रमों के अंत में विधायक श्री साहू ने संबंधित ग्रामों की जनता, जनप्रतिनिधियों, कलाकारों एवं आयोजक समितियों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मनहरण साहू सरपंच ओम प्रकाश साहू फतेह राम साहू सरपंच डॉक्टर चेतू शुभम साहू कुमार साहू अभिषेक साहू नरेंद्र साहू खेलावन भूपत पहला राम साहू शिवकुमार चंद्रवंशी शुभम साहू दिनेश्वरी साहू जनपद सदस्य आरती वाले सरपंच केवल दास मनहर तरुण वाले बाबूलाल बारले लेख राम साहू दिगंबर साहू रोहित यादव अजय मल्हारी उदय राम दिलीप राजू परसों चेलक टिकेश्वर निषाद कर्मन किस्मत दास ओमेंद्र बारले नंदकुमार भंडारी सहित समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

Comments