भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फील्ड पर मुकाबला कैसा और कहीं भी हो हाईवोल्टेज अपने आप बन जाता है। हाल ही में अंडर 19 एशिया कप और उससे पहले सीनियर मेंस एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी चर्चा में रहा। अब साल 2026 में भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें तीन बार भिड़ सकती हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लंबे समय से दोनों देश की क्रिकेट टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं। मल्टी नेशन और आईसीसी टूर्नामेंट में ही अब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं। इस साल कुल तीन बार दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जा सकता है। जिसमें से दो मुकाबलों की तारीख और वेन्यू तय है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कब और कहां आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें साल 2026 में दो मुकाबलों में भिड़ेंगी यह पहले से तय है। वहीं अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 जो 15 जनवरी से होगा, उसमें भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में हैं। नॉकआउट राउंड में दोनों अंडर 19 टीमें भिड़ सकती हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप मेंस और वुमेंस में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तय है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। सुपर 8 में भी भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में होंगे और सेमीफाइनल में मुकाबले की संभावना है।
इसके बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इस टूर्नामेंट में 14 जून को दोनों टीमें बर्मिंघम में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें ग्रुप 1 में मौजूद हैं। इसके बाद नॉकआउट में भी भिड़ंत पॉसिबल है, लेकिन फिलहाल दो मुकाबले तय हैं साल 2026 में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना क्रिकेट फील्ड पर होगा।

Comments