सरगुजा : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर ब्लॉक के पदाधिकारी और सदस्यों ने वीएसके एप का विरोध करते हुए शिक्षक संघ ने प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री के नाम खंड शिक्षा अधिकारी देव कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु विएसके एप लागू कर शिक्षकों निजी मोबाइल फोन में अनिवार्य रूप से इंस्टॉल एवं उपयोग करने हेतु बाध्यकारी निर्देश जारी किया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा ऑनलाइन अटेंडेंस अथवा मॉनिटरिंग व्यवस्था के सिद्धांत का विरुद्ध नहीं आता तथा शिक्षकों के निजी मोबाइल में वीएसके एप के अनिवार्य इंस्टॉलेशन एवं उपयोग के विरुद्ध है। विएसके एप के माध्यम से शिक्षकों के निजी जानकारी एवं मोबाइल डाटा की गोपनीयता और साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताते एप का विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश पांडे ,रामप्रवेश राजवाड़े ,राकेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, हेमसागर, भागीरथी अजय ,उजियार रामजतन यादव संहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Comments