बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: आगामी जनगणना 2027 के सफल, सटीक एवं पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामों की भौगोलिक सीमा एवं स्थिति के शुद्ध भू-संदर्भीकरण से संबंधित जिला स्तरीय बैठक आज आयोजित होकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री दीप्ति वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जनगणना कार्य से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गूगल अर्थ प्रो के माध्यम से तकनीकी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा
बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ग्रामों की भौगोलिक सीमाओं के सटीक चिन्हांकन, डिजिटल मैपिंग एवं डेटा शुद्धता पर विस्तृत चर्चा की गई। गूगल अर्थ प्रो सॉफ्टवेयर के माध्यम से भू-संदर्भीकरण की तकनीकी प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए इसकी उपयोगिता एवं सावधानियों की जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ग्राम सीमाओं का सही एवं त्रुटिरहित भू-संदर्भीकरण जनगणना 2027 की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अर्धदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई
बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि जनगणना निदेशालय द्वारा नियुक्त जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज प्रातः 11:00 बजे, कलेक्टर कार्यालय स्थित दिशा सभा कक्ष, बेमेतरा में गूगल अर्थ प्रो आधारित अर्धदिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
तकनीकी दक्ष कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी संबंधित कार्यालय उक्त प्रशिक्षण में अपने-अपने विभाग से तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारी (जनगणना लिपिक) की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामों के भू-संदर्भीकरण का कार्य समयबद्ध एवं त्रुटिरहित रूप से पूर्ण किया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जनगणना 2027 से जुड़े सभी कार्यों की सतत समीक्षा एवं निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Comments