चैतन्य को हाईकोर्ट से मिली जमानत, भूपेश बघेल ने बताया सत्य की जीत,डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- न्यायालय का फैसला, आगे भी होगी सुनवाई

चैतन्य को हाईकोर्ट से मिली जमानत, भूपेश बघेल ने बताया सत्य की जीत,डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- न्यायालय का फैसला, आगे भी होगी सुनवाई

रायपुर :  बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ईडी और ईओडब्ल्यू से जुड़े मामलों में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। करीब 168 दिनों बाद चैतन्य बघेल जेल से बाहर आएंगे। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि यह सत्य की जीत है। साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी बयान दिया है।

भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट ने ED और EOW दोनों ही मामलों में बेल दी है। फरार व्यक्ति पप्पू बंसल के बयान के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी और आज बेल मिल गई। दोनों मामलों में यह सत्य की जीत है। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मैं कह रहा हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ED और CBI के सभी मामलों में परेशान करने की कोशिश की गई। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संबल, कार्यकर्ताओं का सहयोग और वकीलों ने जिस तार्किक ढंग से बात रखी, उसी से राहत मिली।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अब जनता भी जान चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार विपक्षी दलों को टारगेट कर कार्रवाई करती है। जो लोग डर जाते हैं, वे पार्टी में शामिल हो जाते हैं या समझौता कर लेते हैं। जो नहीं डरते, वे जेल जाते हैं। जिन्हें जेल का भी भय नहीं है, उनका क्या बिगाड़ लेंगे। आज़ादी की लड़ाई में हमारे पुरखे जेलों में रहे हैं। जब वे अंग्रेजों से नहीं डरे, तो हम इनसे कहां से डरेंगे।

आगे भी होगी सुनवाई – डिप्टी सीएम शर्मा

चैतन्य की जमानत पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय का विचाराधीन प्रकरण रहा है और न्यायालय का फैसला आया है। आगे भी इस प्रकरण में सुनवाई होगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments