नई दिल्ली : मौजूदा समय में अगर कोई बॉलीवुड अभिनेता सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है तो उसमें अक्षय खन्ना का नाम पहले स्थान पर शामिल होगा। फिल्म धुरंधर की अपार सफलता को लेकर वह लगातार लाइमलाइट बटोर ही रहे थे कि अजय देवगन की अगली फिल्म दृश्यम 3 को अचानक छोड़ने की वजह से भी वह चर्चा में आए। इसको लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इन सबके बीच अब अक्षय खन्ना ने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग को शुरू कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले समय में वह कौन सी मूवी से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
अक्षय ने शुरू की इस मूवी की शूटिंग
धुरंधर फिल्म रहमान डैकत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है। या फिर ये कह लीजिए की धुरंधर के जरिए फिल्मी दुनिया में उनका जोरदार कमबैक हो गया है। आने वाले समय में बतौर कलाकार अक्षय कई मूवीज में दिखाई देंगे, जिनमें से एक मूवी की शूटिंग उन्होंने शुरू भी कर दी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दअसल अक्षय खन्ना की अगली फिल्म का नाम महाकाली है, इस मूवी के जरिए वह साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे। मुंबई के महबूब स्टूडियो में महाकाली की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी झलक फिल्म की राइटर पूजा कोल्लुरू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। पूजा की इन फोटो में अभिनेता अक्षय खन्ना भी महाकाली के सेट पर नजर आए हैं।
जो ये बताने के लिए काफी है कि अब धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना का अगला फोकस महाकाली पर है। इस मूवी में अक्षय असुर गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक बीते साल ही मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया था, जिसमें वह धांसू अंदाज में नजर आ रहे थे।
अक्षय और दृश्यम 3 का विवाद
दरअसल दृश्यम 3 को छोड़ने को लेकर भी अक्षय खन्ना काफी चर्चा में रहे। दृश्यम के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि बीते नवंबर में अक्षय ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया था और धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले अचानक ही इस मूवी से खुद को बाहर कर लिया।

Comments