बलौदाबाजार : साल 2026 के आगाज के साथ ही बलौदाबाजार जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े बदलाव किए हैं।इस प्रशासनिक सर्जरी में 11 निरीक्षकों (Inspectors) सहित उप-निरीक्षकों के प्रभार बदले गए हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण और जन-सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इन चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी
जारी आदेश के अनुसार, जिले के महत्वपूर्ण थानों की कमान अनुभवी हाथों में सौंपी गई है। प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
रितेश मिश्रा: अब बलौदाबाजार शहर के नए थाना प्रभारी होंगे।
अमित पाटले: भाटापारा शहर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हेमंत पटेल: भाटापारा ग्रामीण थाने के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
लखेश केंवट: सिमगा थाने की कमान संभालेंगे।
अजय झा: कसडोल थाने के नए प्रभारी होंगे।
धीरेंद्र दुबे: हथबंद थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिले भर में व्यापक फेरबदल
केवल मुख्य शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण और सीमावर्ती थानों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं:
सुहेला: शशांक सिंह
पलारी: परिवेश तिवारी
लवन: प्रमोद सिंह
गिधौरी: प्रवीण मिंज
इस आदेश में 11 निरीक्षकों के अलावा एक उप निरीक्षक (SI) और दो सहायक उप निरीक्षक (ASI) के भी प्रभार बदले गए हैं।


Comments