मिस्ट्री थ्रिलर ने ओटीटी पर आते ही डाला डेरा,टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है ये फिल्म

मिस्ट्री थ्रिलर ने ओटीटी पर आते ही डाला डेरा,टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है ये फिल्म

नई दिल्ली : न्यू ईयर वीकेंड पर कुछ अच्छी मिस्ट्री थ्रिलर देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.2 की धांसू रेटिंग दी है और इसकी स्टोरी और आइडिया को क्रिटीक्स ने भी खूब सराहा है। यह फिल्म ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई और आते ही इसने गर्दा उड़ा दिया है क्योंकि यह टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है।

क्या है फिल्म की कहानी?

यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसकी कहानी लापता बिजनेसमैन की तलाश के बारे में है, जिसमें उसके एकांत एस्टेट, उसकी पत्नी और केयरटेकर पर फोकस किया गया है। कहानी में ताकतवर, इलाके की रखवाली करने वाले कुत्ते और रहस्यमय मेहमान भी हैं जो कुरियाचन को उसके मलेशिया से जुड़ी दुर्लभ नस्लों वाले काले अतीत के कारण ढूंढ रहे हैं। यह फिल्म वफादारी, सुरक्षा और कंट्रोल जैसे विषयों को शानदार विजुअल्स और एक जटिल कहानी के साथ दिखाती है। इसका अंत काफी रहस्यमयी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कौन सी है यह फिल्म

यह फिल्म नवंबर में थिएटर में रिलीज हुई थी और इसके एक महीने बाद यह ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है एको (Eko)। यह एक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर है जो 31 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। फिल्म का रनटाइम 125 मिनट है और इसे दिनजीथ अय्यथन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में संदीप प्रदीप, विनीत, नरेन, सौरभ सचदेवा जैसे कलाकारों ने काम किया है।

एनिमल ट्रिलॉजी का हिस्सा है फिल्म

एको, बहुल रमेश एनिमल ट्रिलॉजी की तीसरी और आखिरी किस्त है। इसके पहले किष्किंधा कांडम, 2024 में और केरल क्राइम फाइल्स 2 (2025) रिलीज हो चुकी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments