दुर्ग -भिलाई न्यूज : पंजाब से चिट्टा लाकर शहर में बेचने वाले दो गिरोह पकड़ाये,खनिज महकमा ने बीते साल के मुकाबले वसूला 8 प्रतिशत अधिक राजस्व,पढ़े और भी खबरें

दुर्ग -भिलाई न्यूज : पंजाब से चिट्टा लाकर शहर में बेचने वाले दो गिरोह पकड़ाये,खनिज महकमा ने बीते साल के मुकाबले वसूला 8 प्रतिशत अधिक राजस्व,पढ़े और भी खबरें

भिलाईनगर : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने नवम्बर-दिसम्बर 2025 परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने पोर्टल ओपन कर दिया है. डिजिवर्सिटी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 जनवरी से प्रारंभ हो गई है. यह सुविधा 15 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी.

बी. फार्मेसी (तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर), बी.टेक (एआईसीटीई एवं एनईपी योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर, ऑनर्स सहित ) तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग (तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर) के नियमित एवं बैकलॉग छात्र छात्राओं के लिए फॉर्म भरे जाएंगे.

बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 जनवरी निर्धारित की गई है. इसके बाद 8 जनवरी तक 30 प्रतिदिन, 12 जनवरी तक 120 प्रतिदिन तथा 15 जनवरी तक 200 प्रतिदिन विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे.

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा समय- सारणी पृथक से जारी की जाएगी. साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु पोर्टल पर ही टिकट जनरेट करना अनिवार्य होगा.

पंजाब से चिट्टा लाकर शहर में बेचने वाले दो गिरोह पकड़ाये

दुर्ग। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान में पुलिस ने पंजाब से लाकर यहां चिट्टा बेचने वाले 2 गिरोह को अलग- अलग थाना क्षेत्र जामुल एवं खुर्सीपार से पकड़ा है. इस मामले में एक महिला सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना जामुल क्षेत्र के ढांचा भवन कुरूद निवासी महिला अपने पुत्र किशन सिंह के साथ पंजाब से चिट्टा मंगवाकर बेचने का कार्य कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के घर से 33.360 मिलीग्राम चिट्टा तथा 281.85 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है.

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह पंजाब से चिट्टा मंगा कर 20000 रुपए प्रति ग्राम की दर से चिट्टा की बिक्री करती है. कस्टमर को चिट्टा पहुंचाने का काम उसका बेटा किशन करता है. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने चिट्टा बिक्री की रकम 8,90,400 रुपए बरामद किए हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

इसी तरह खुर्सीपार थाना क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सुलभ के पास आरोपी मिथिलेश पाठक और परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिंटू को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर चेक किया गया. इनके पास से 8 ग्राम और 6 ग्राम सिंथेटिक नशा चिट्टा पाया गया. इनकी निशानदेही पर दीपक गुप्ता, निहाल राय, लोकेश अवस्थी, रणधीर सिंह, अल्ताफ कुरैशी से भी चिट्टा बरामद किया है.

दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन आज

दुर्ग. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाना है. इसी कड़ी में शहर विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा. जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, जिला संगठन प्रभारी नंदन जैन, बृजेश ब्रिजपुरिया रहेंगे. उनके साथ अतिथि महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, सभापति श्याम शर्मा रहेंगे.

किशोरी ने घर में लगाई फांसी

दुर्ग। थाना मोहन नगर एवं थाना पुलगांव क्षेत्र में फांसी लगाने के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
थाना मोहन नगर अंतर्गत बौद्ध कुटीर के पास शंकर नगर में एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चुरी में भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय निष्ठा गोस्वामी पिता अनिल गोस्वामी शुक्रवार की दोपहर को पढ़ाई करने के लिए अपने कमरे में गई हुई थी. दोपहर में उसका दरवाजा बंद था. परिवार वालों ने खटखटाया तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूली हुई थी. परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि किशोरी के पास सुसाइडल नोट भी मिला है जिसमें उसने माता-पिता से कहा है कि वह उन्हें माफ कर दे.

इसी तरह थाना पुलगांव अंतर्गत ग्राम पोटिया में 18 वर्षीय युवक उदयभान चंदनिया पिता बेक लाल चंदनिया ने शुक्रवार की दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि बेरोजगार उदयभान नौकरी की तलाश में लगा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खनिज महकमा ने बीते साल के मुकाबले वसूला 8 प्रतिशत अधिक राजस्व

दुर्ग। जिले में खनिज महकमा को जारी वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 90 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके विरुद्ध दिसंबर तक कुल 67.93 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है, जो कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य का 75.5 प्रतिशत है. जबकि गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त कुल लक्ष्य के विरुद्ध दिसंबर तक 67 प्रतिशत ही राजस्व अर्जित किया गया था. इस प्रकार गत वर्ष के मुकाबले प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध इस बार दिसंबर माह की स्थिति में 8.5 प्रतिशत अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है.

ये भी पढ़े : तेंदुए की संदिग्ध अवस्था में मौत,सुरक्षा प्रणाली पर उठे गंभीर सवाल

खनिज महकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में माह दिसंबर तक जिले में विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के कुल 139 प्रकरण दर्ज किए हैं. इन प्रकरणों में 49.78 लाख रुपए अर्थदण्ड जमा कराए गए हैं. वहीं अभी भी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है.

दर्ज प्रकारणों में सबसे ज्यादा 107 अवैध खनिज परिवहन से संबंधित है. इसमें शामिल लोगों से कुल 31.89 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. इसी प्रकार अवैध खनिज 31 दिसंबर तक 24 प्रकरण दर्ज उत्खनन के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए हैं. इन मामलों में अवैध खनिज उत्खननकर्ताओं से 12.83 लाख रूपए अर्थदंड जमा कराए गए हैं.

वहीं अवैध खनिज भंडारण के 8 प्रकरण दर्ज हुए हैं. इसमें अवैध खनिज भंडारण कर रखने वालों से कुल 5 लाख 5 हजार रुपए अर्थदंड वसूल किए गए हैं. विभाग गत पूरे वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य का 98 प्रतिशत ही राजस्व प्राप्त कर पाया था मगर जारी वित्तीय वर्ष अब तक की प्राप्त आय से विभाग को इस बार लक्ष्य से अधिक राजस्व मिलने की संभावना है.

चाकू लहरा कर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

दुर्ग। आम जगह पर चाकू लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बटन वाला धारदार चाकू जब्त किया गया है.

पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा रोड सब्जी मंडी दुर्ग में बाम्बे आवास उरला निवासी आरोपी जय पटेल अपने पास बटन वाला धारदार चाकू रखा हुआ है, और आने जाने वाले लोगों को चाकू लहराकर डरा धमका रहा है.मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जय पटेल 19 वर्ष निवासी बाम्बे आवास उरला को पकड़ा. आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

धनोरा में आज से देवी जस गीत प्रतियोगिता

अंडा। बाबा दरबार धनोरा में 3 एवं 4 जनवरी को सुबह 10 बजे देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई है. दरबार के लक्ष्मण बाबा ने बताया कि प्रथम मंचस्त मंडली शनिवार को जागृति नवदुर्गा सेवा मंडली बजार चौक धनोरा एवं रविवार को जय मां शीतला सेवा भजन मंडली हेमंत साहू भजन गायक एवं सतीश साहू धनोरा अपने मंडली के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे.

राज्य स्तरीय रामायण मेला महोत्सव 9 से

जामगांव आर। समाजसेवी संस्था युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में 9 से 11 जनवरी तक बेल्हारी में 27 वां राज्य स्तरीय रामायण मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों की 30 मानस मंडलियां रामचरित मानस के चयनित प्रसंगों पर संगीतमय रामकथा का सस्वर पाठ एवं भावपूर्ण प्रस्तुति देंगी.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments