कलेक्टर दंतेवाड़ा ने निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने पर दिया जोर

कलेक्टर दंतेवाड़ा ने निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने पर दिया जोर

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में जिले में मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि श्रेणी ‘सी’ (कैटेगरी C) के नो मैपिंग वाले मतदाताओं, जिनसे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं, तथा ऐसे मतदाता जिनके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनका मतदान केंद्रवार चिन्हांकन कर सूची तीन दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। उक्त सूची के आधार पर विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामसभा के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में फॉर्म-6 के माध्यम से 15,000 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसके लिए प्रतिदिन फॉर्म-6 की ऑनलाइन प्रविष्टि एवं संग्रहण की कार्यवाही नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि नो मैपिंग प्रकरणों में बीएलओ द्वारा नोटिस का वितरण कर पावती प्राप्त की जाए, तत्पश्चात सुनवाई एवं अंतिम निर्णय पारित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण की जाए तथा ERO/AERO/AAERO कार्यालयों में नोटिस की सुनवाई की जावेगी तथा आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के अनुरूप शिविरों के माध्यम से भी नोटिस की सुनवाई की जावेगी । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जिले के 284 मतदान केंद्रों में 22 जनवरी 2026 तक अभिहित अधिकारी दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु मतदान केंद्रों में उपस्थित रहेंगे।सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त समस्त कार्य आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा सहित समस्त ईआरओ/एईआरओ उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments