मामूली विवाद पर सिरफिरे युवक ने अपने बड़े पिता जी को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद पर सिरफिरे युवक ने अपने बड़े पिता जी को उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ :  पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम डिडवानारा में मामूली विवाद पर सिरफिरे युवक द्वारा अपने ही रिश्ते के बड़े पिताजी की पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र तिरीत तिग्गा (31 वर्ष), निवासी ग्राम डिडवानारा, चौकी रैरूमाखुर्द में 30 दिसम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाया। उसने बताया कि उसके पिता राजाराम तिग्गा (65 वर्ष) कम सुनने की समस्या से ग्रसित थे। 30 नवम्बर 2025 को वे अपने छोटे भाई लुकस तिग्गा के घर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बस्ती में आरोपी मुकेन्दर तिग्गा के घर के बाहर थाली बजने से वह नाराज हो गया और बाहर आकर अपने रिश्ते के बड़े पिताजी राजाराम को पकड़कर रोड पर पटक दिया। इतना ही नहीं लात-घूंसे से मारपीट कर बेहोश कर दिया।घटना के बाद परिजनों द्वारा बीच-बचाव कर घायल वृद्ध को उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 29 दिसम्बर की दोपहर उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

घटना पर मर्ग कायम कर जांच की गई। जांच में आरोपी मुकेन्दर तिग्गा पिता धनाराम तिग्गा (22 वर्ष) के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 1/2026 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।यह कार्रवाई एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के नेत्रत्व में की गई। प्रकरण की विवेचना एवं कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक बृज किशोर गिरी, प्रधान आरक्षक 148 लक्ष्मी नारायण केंवट, प्रधान आरक्षक 300 राम रतनराम, आरक्षक 410 भेकलाल सिदार, आरक्षक 315 संतलाल पटेल एवं आरक्षक 05 टीकाराम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments