बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रिश्तों और मर्यादा को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक पर 50 वर्षीय महिला के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना बालोद थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी की पहचान रज्जू महिलांग (43) के रूप में हुई है, जो औराभाठा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है।पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक रज्जू ने उसे शादी का झांसा दिया और पिछले 8 वर्षों से उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
लंबे समय तक प्रलोभन देने के बाद जब शिक्षक ने शादी से इनकार किया, तब पीड़िता ने कानून की शरण ली।बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।धारा 69 शादी का झूठा वादा कर या पहचान छिपाकर यौन संबंध बनाना।धारा 351(3) आपराधिक धमकी से संबंधित प्रावधान।पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Comments