तमनार हिंसा : महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, पांच गिरफ्तार, दो फरार

तमनार हिंसा : महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, पांच गिरफ्तार, दो फरार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र स्थित सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार, कपड़ा फाड़ने और लूट की घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार गहन पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया (ग्राम झरना) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने महिला आरक्षक पर जानलेवा हमला किया, लाठी-डंडों से मारपीट की, आपत्तिजनक और अमानवीय व्यवहार किया, कपड़े फाड़े और लूटपाट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

थाना तमनार में अपराध क्रमांक 309/25 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 74, 76, 296, 351(2), 115(2), 221, 132, 309(4), 309(6), 3(5) भा.न्या.सं. और आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान के संचालन को लेकर 8 दिसंबर 2025 को धौराभांठा बाजार मैदान में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इस जनसुनवाई के विरोध में खदान क्षेत्र से प्रभावित 14 ग्रामों के ग्रामीण 12 दिसंबर 2025 से सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे आवागमन बाधित हो गया। स्थिति को सामान्य करने के लिए 27 दिसंबर 2025 को पुलिस-प्रशासन ने मार्ग खुलवाने की कार्रवाई की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। हमले में कई पुलिस जवान घायल हुए और महिला पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज, मारपीट और भद्दी टिप्पणियां की गईं। इस घटना को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला पुलिसकर्मी पर की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक घटना की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि घटना में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। इस घटना ने यह स्पष्ट किया है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है। पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और भविष्य में ऐसी हिंसा रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जताई है कि दोषियों को जल्द न्याय मिलेगा।

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments