बिलासपुर : बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यह मामला ईओडब्ल्यू द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट से संबंधित है, जिस पर दोनों पक्षों की ओर से बहस हुई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सुनवाई के दौरान शासन की ओर से मामले में जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट ने शासन को कल तक का वक्त दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई कल सेकेंड हॉफ में की जाएगी। यह प्रकरण हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में लगा था।
बता दें कि 16 दिसंबर 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था, जो अभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments