बचेली (दंतेवाड़ा) : आज बचेली के सब्जी बाजार में एक सांड अचानक उग्र हो गया और बाजार में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान हमाली का काम करके गुजारा करने वाले बुजुर्ग मोतीदास को सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। सांड ने उन्हें पटक दिया, जिससे उनकी जांघ की हड्डी टूट गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
घायल मोतीदास का कोई परिजन नहीं होने से अस्पताल उन्हें भर्ती करने में आनाकानी कर रहा था। इस पर पूर्व पार्षद जी सेवक फिरोज नवाब ने थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव की मदद से उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी के विशेष प्रयास से अस्पताल ने बुजुर्ग को भर्ती किया। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार जांघ की टूटी हड्डी में स्टील रॉड लगाई जाएगी।
बाजारवासियों का कहना है कि सब्जी बाजार में गाय-बैलों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, जिससे लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर बाजार आ रहे हैं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में घूम रहे गौवंश को अन्यत्र स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments