परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : आदिवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप एक दिवसीय दौरे पर रायपुर से छुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रतिष्ठित दीक्षित परिवार से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। भेंट के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा आदिवासी समाज के अस्तित्व और अस्मिता से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।वहीं कश्यप ने बताया कि आदिवासी कल्याण आश्रम द्वारा वर्षों से आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, आत्मनिर्भरता तथा सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय समुदायों की चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
चर्चा के दौरान छुरा क्षेत्र के मुढ़ीपानी गांव की विशेष पिछड़ी अनाथ कमार जनजाति की बालिकाओं की स्थिति की जानकारी दी गई। इस पर संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए रामनाथ कश्यप ने कहा कि कमार जनजाति जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों, विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा और संरक्षण उपलब्ध कराना समाज और संस्थानों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आदिवासी कल्याण आश्रम द्वारा इन बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवश्यक सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।दीक्षित परिवार के सदस्यों ने भी आदिवासी कल्याण आश्रम के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक सहयोग की भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए इस प्रकार के प्रयास प्रेरणादायी हैं और स्थानीय स्तर पर भी सहयोग के प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र में आदिवासी समाज के विकास, युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने तथा सामाजिक समरसता को मजबूत करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। रामनाथ कश्यप का यह दौरा आदिवासी हितों के प्रति संस्थान की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments