मनेंद्रगढ़ में रेड क्रॉस सोसायटी के नए कार्यालय का शुभारंभ

मनेंद्रगढ़ में रेड क्रॉस सोसायटी के नए कार्यालय का शुभारंभ

एमसीबी :  मानवता की सेवा और समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसायटी ने मनेंद्रगढ़ जिले में अपने नए कार्यालय की शुरुआत कर एक नया अध्याय जोड़ा है। जिले के 220 बिस्तर अस्पताल परिसर में स्थापित इस कार्यालय का उद्घाटन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट द्वारा फीता काटकर एवं हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा जिले में सेवा गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

नए कार्यालय से मिलेगी सेवाओं को गति
रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन श्री शैलेश जैन ने बताया कि मनेंद्रगढ़ नया जिला होने के कारण अब तक सोसायटी के पास कोई स्थायी कार्यालय नहीं था। नए कार्यालय के शुभारंभ से अब संगठन अपनी सेवाओं को व्यवस्थित और प्रभावी ढंग से जिले के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंचा सकेगा। उन्होंने कहा, “स्थायी कार्यालय के माध्यम से अब हमारी गतिविधियों में निरंतरता आएगी और समाज के हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना अधिक सहज होगा।”

रक्तदान और जागरूकता अभियान पर विशेष जोर
बैठक में नियमित रक्तदान शिविरों के आयोजन और जनजागरूकता को लेकर विशेष चर्चा हुई। सदस्यों ने निर्णय लिया कि जिले में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि रक्तदान न केवल सुरक्षित है, बल्कि इससे जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है और रक्तदाता के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

गांव-गांव तक पहुंचेगा रेड क्रॉस का संदेश
प्रदेश प्रतिनिधि श्री राम नरेश पटेल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी की स्थापना का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा है। नए कार्यालय के साथ अब समिति ग्रामीण अंचलों तक पहुंचकर लोगों को रक्तदान और सेवा के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी के कारण अपनी जान न गंवाए। इसके लिए समाज में सेवा भावना को मजबूत करना आवश्यक है।”

सेवा केवल रक्तदान तक सीमित नहीं
सोसायटी के सदस्यों ने यह भी तय किया कि आगामी समय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चेयरमैन शैलेश जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल रक्त उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि लोगों के मन से डर दूर करना, उन्हें जागरूक करना और जरूरत के समय रेड क्रॉस को एक भरोसेमंद मंच के रूप में स्थापित करना है।”

कलेक्टर का संदेश सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाएं
उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की गतिविधियां केवल शहरी क्षेत्रों या अस्पतालों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, “रेड क्रॉस को जिले के हर कोने तक पहुंचकर सेवा और सहयोग की भावना को जागृत करना चाहिए। आपके कार्य मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।”

भविष्य की कार्ययोजना तैयार
नए कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी ने आने वाले महीनों के लिए स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की है, जिसमें नियमित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा गतिविधियों का विस्तार शामिल है। इस पहल के साथ मनेंद्रगढ़ में रेड क्रॉस सोसायटी एक सशक्त, भरोसेमंद और जनहितकारी संस्था के रूप में अपनी भूमिका को और मजबूत करते हुए मानवता की सेवा में नई पहचान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हुई है। इस अवसर पर वेंकट राहुल (अध्यक्ष/कलेक्टर), शैलेश जैन (चेयरमैन), विवेक जायसवाल( को चेयरमैन), रिंकेश खन्ना (कोषाध्यक्ष), रामनरेश पटेल (प्रदेश प्रतिनिधि), जसपाल कालरा, राजकुमार पांडेय, सौमेन्द्र मंडल, गणेश यादव, अजय जायसवाल,सुमित अग्रवाल, श्री कांत, कृष्णकांत ताम्रकार, नरोत्तम शर्मा, टी. विजय गोपाल राव, जिला शिक्षा अधिकारी आर.मिरे.,सरला बाला बिश्नोई उपस्थित रहे।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments