बिलासपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन कर सकते हैं। सीयूईटी-यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जनवरी, 2026 तय की गई है।
वहीं, 31 जनवरी तक कैंडिडेट्स एग्जाम फीस सब्मिट कर सकते हैं। इसके साथ ही एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 2 फरवरी, 2026 को ओपन होगी। कैंडिडेट्स 4 फरवरी, 2026 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। सीयूईटी-यूजी 2026 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है।
6 माह से पानी पंप खराब, निगम नहीं कर रहा सुनवाई, मिल रहा गंदा पानी
बिलासपुर। मसानगंज महिला थाना के पास स्थित नगर निगम का मोटर पंप पिछले 6 माह से जल गया है। इससे यहां के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। पंप से गंदा पानी की सप्लाई होने से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी न तो वार्ड पार्षद इसे सुधारने का नाम ले रहा है और न ही निगम के कर्मचारी। उनका कहना है कि जला हुआ पंप का समान नहीं मिलने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ ले रहे हैं। इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को हा रहा है। स्थानीय पार्षद भी लोगों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। उन्हें नगर निगम आफिस भेजकर अपने दायित्व से मुक्ति पा ले रहा है। अब क्षेत्र के लोग जाए तो कहां जाए। निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां के लोगों को पंप से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। निगम प्रशासन से शीघ्र ही इस पंप को सुधारवाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। वार्ड में गंदा पानी की सप्लाई होने से लोग बीमारी के शिकार रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
रेलवे में आइसोलेटेड कैटेगरी पर निकली भर्ती, 29 तक आवदेन
बिलासपुर। रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी एवं फीस जमा करें की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित है। रेलवे की ओर से आइसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत कुल 312 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पद का नाम एवं उनकी संख्या की डिटेल आप यहां चेक कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होना तक आवश्यक होगा। इसके अलावा भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु पदानुसार 30/32/33/35/40 वर्ष निर्धारित है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी। पात्रता एवं मापदंड की पदानुसार डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
बिलासपुर। बीड़ी पीने के विवाद में एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, कुदूदण्ड गायत्री मंदिर निवासी शेख जुनैफ पिता शेख रज्जाक 6 जनवरी की सुबह किराना दुकान से सामान लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान नानू मराठा आया और एक सप्ताह पहले बीड़ी पीने को लेकर हुए विवाद की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने शेख जुनैफ पर चाकू से गर्दन पर हमला किया। परिजन शेख जुनैफ को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने शेख जुनैफ की रिपोर्ट पर हमलावर नानू मराठा के खिलाफ बीएनएस की धारा 118, 1, 296, 351, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
नवजात की मौत का मामला, 10 दिन बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट
बिलासपुर। अपोलो अस्पताल में प्रसव पीड़िता से लापरवाही और नवजात की मौत का मामला अबत अनसुलझा है। घटना को 10 दिन बीत चुके है, लेकिन सीएमएचओ के द्वारा गठित टीम की जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि जांच कलेक्टर के निर्देश पर की जानी है, लेकिन इसके बाद भी टीम ने ठोस रिपोर्ट अबतक पेश नहीं की है। ऐसे में टीम के जांच करने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़े :खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 जुआरी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कैश जब्त
दरअसल 23-24 की दरमियानी को विनोबा नगर निवासी पीहू अग्रवाल को प्रसव के लिए हुई दिक्कतों के कारण नवजात की मौत हो गई थी। मामले में अपोलो प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा था और मामला कलेक्टर तक पहुंच चुका था। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ को टीम बनाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ डॉ शुभा गरेवाल ने 4 सदस्यीय टीम गठित की है लेकिन 10 दिन बाद भी टीम की जांच अधर में अटकी हुई है। टीम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता, गायनोलॉजिस्ट डॉ कृष्णा मित्तल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र बागड़े, और रेडियोलॉजिस्ट डॉ सीबी मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments