आज हम आपको मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक ऐसे सफल किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पांच साल पहले टमाटर की खेती करना शुरू की थी और आज वह टमाटर से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. लवकुश नगर के रहने वाले किसान तेजराम बताते हैं कि वह टमाटर की खेती पिछले पांच साल से कर रहे हैं और इस बार भी उन्होंने अपने खेत में टमाटर लगाया है. टमाटर की खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन इसे आधुनिक तरीके से लगाया जाए, तभी इसमें मुनाफा होता है. अगर आप टमाटर की खेती करना चाहते हैं, तो आपको इसकी वैरायटी का ध्यान भी देना होता है. आप किस वैरायटी का चयन कर रहे हैं, ये भी महत्त्वपूर्ण होता है.
तेजराम ने कहा, ‘मैंने टमाटर की अभिलाष वैरायटी लगा रखी है. ये टमाटर की एक हाइब्रिड वैरायटी होती है. इसकी खासियत होती है कि यह जल्दी खराब नहीं होता है. पकने के बाद भी यह टाइट बना रहता है, जिसकी वजह से मंडी में भी अच्छा भाव मिलता है.’
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दो बीघा में लगाया टमाटर
उन्होंने आगे कहा, ‘इस बार मैंने दो बीघा जमीन में टमाटर लगाया है और यह 15 फरवरी से टूटना शुरू हो जाएगा. पहली तुड़ाई 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी और जून-जुलाई माह तक यह टमाटर टूटता रहेगा. अभी टमाटर दो महीने 10 दिन का हो गया है और इसमें टमाटर आने शुरू हो गए हैं.’
लागत से तीन गुना ज्यादा मुनाफा
किसान बताते हैं कि दो बीघा में टमाटर उगाने में 90 हजार रुपये लागत आई है और वह आराम से 4 से 5 लाख रुपये का टमाटर बेच लेंगे. फिलहाल अभी टमाटर का भाव 800 से 1000 रुपये क्रेट चल रहा है. अगर यही भाव भी मिला, तो भी आसानी से शुद्ध मुनाफा ढाई लाख रुपये का हो जाएगा.
आधुनिक तरीके से कर रहे टमाटर की खेती
किसान तेजराम ने कहा कि उन्होंने टमाटर की खेती आधुनिक तरीके से की है, जिसमें बाली और तार की सहायता से टमाटर को टांगा जाता है. टमाटर को टांगने के लिए चार बार तार लगाना होता है, तब जाकर लाखों रुपये का टमाटर बेच पाते हैं.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments