नई दिल्ली : 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। वहीं 21 जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होगी। टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा पहले 3 टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। तिलक वर्मा की दर्द के बाद गुरुवार को जांच की गई और इसमें टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई। डॉक्टर्स की सलाह पर तिलक की सर्जरी हुई और यह सर्जरी सफल रही।
सर्जरी के बाद तिलक टी20 सीरीज के पहले 3 मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने भी अब इस खबर पर मुहर लगा दी है। पहला टी20 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को गुवहाटी में होगा। तिलक 7 फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
तिलक का ऑपरेशन हुआ
बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का बुधवार, 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के लिए ऑपरेशन हुआ। उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे शुक्रवार को हैदराबाद वापस लौटेंगे। उनकी हालत स्थिर है और उनमें सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
तिलक शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और घाव पूरी तरह ठीक होने और लक्षणों के संतोषजनक रूप से भरने के बाद धीरे-धीरे कौशल आधारित गतिविधियों में वापसी करेंगे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20I मैचों से बाहर हैं। शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता का आकलन प्रशिक्षण और कौशल विकास के दौरान उनकी प्रगति के आधार पर किया जाएगा।
तिलक के करियर पर एक नजर
तिलक वर्मा ने अपने करियर में अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 37 पारियों में उन्होंने 49.29 की औसत और 144.09 की स्ट्राइक रेट से 1183 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 अर्धशतक के साथ ही 2 शतक भी लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रन है।
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तिलक ने मैच विनिंग पारी खेली थी। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज का शेड्यूल
टी20 विश्वकप और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (चोटिल), संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments