BCCL IPO का आगाज आज से, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल जानिए

BCCL IPO का आगाज आज से, लेटेस्ट GMP समेत पूरी डिटेल जानिए

मुंबई: केंद्र सरकार की महारत्न कंपनी (Maharatna PSU) कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक या सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)। इसका आईपीओ (BCCL IPO) आज से आम जनता के लिए खुल रहा है। निवेशक इसमें आगामी 13 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे।

क्या है शेयर का प्राइस बैंड

इस IPO का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर Coal India को इस IPO से लगभग 1,071 करोड़ रुपये मिलेंगे। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) है, इसलिए BCCL को इस IPO से एक भी पैसा नहीं मिलेगा। यह पूरी की पूरी रकम कोल इंडिया के खाते में चली जाएगी।

इस साल का पहला मेनबोर्ड IPO

BCCL का IPO आज यानी 9 जनवरी 2026 को खुल रहा है और 13 जनवरी 2026 को बंद होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी 2026 को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। इस हिसाब से यह साल 2026 का पहला मेनबोर्ड IPO होगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

क्या है लेटेस्ट जीएमपी

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ को ग्रे मार्केट ( BCCL IPO GMP ) में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शुक्रवार (9 जनवरी) की सुबह ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40.22 फीसदी या 9.25 रुपये दिखाया जा रहा था। मतलब कि 23 रुपये के इश्यू प्राइस पर 9.25 रुपये का फायदा। हालांकि, बीते कुछ दिनों में इसका जीएमपी घटा है। बीते सोमवार की सुबह इसके आईपीओ का जीएमपी 70.87 फीसदी दिख रहा था।

शेयरधारकों और कर्मचारियों को आरक्षण

इस आईपीओ में योग्य कर्मचारियों के लिए 2.32 करोड़ इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण शामिल है। इसके साथ ही कोल इंडिया लिमिटेड के वर्तमान शेयरधारकों के लिए भी 4.66 करोड़ शेयर आरक्षित हैं। बाकी बची शुद्ध ऑफर हिस्सेदारी को SEBI के नियमों के अनुसार क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) के बीच बांटा जाएगा। इसमें QIB की हिस्सेदारी 50% से अधिक नहीं होगी। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% का आरक्षण होगा।

कंपनी कहां काम करती है

बीसीसीएल का कार्यक्षेत्र झारखंड का धनबाद-झरिया-बोकारो और पश्चिम बंगाल का रानीगंज है। इस कंपनी की स्थापना 1972 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। साल 2014 में कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिलर था। यह लोहा गलाने वाला कोयला का उत्पादन करती है जिसकी देश में भारी मांग है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार कौन

बीसीसीएल के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और ICICI सिक्योरिटीज का चयन हुआ है। साथ ही KFin टेक्नोलॉजीज को इश्यू का रजिस्ट्रार बनाया गया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments